राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़: शत-प्रतिशत बोनी के करीब, किसानों को 14 लाख मीट्रिक टन खाद वितरित

27 सितम्बर 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़: शत-प्रतिशत बोनी के करीब, किसानों को 14 लाख मीट्रिक टन खाद वितरित – छत्तीसगढ़ में इस खरीफ सीजन में खेती के काम में तेजी आई है, जहां 99% क्षेत्र में बोनी पूरी हो चुकी है। राज्य में अब तक 14.02 लाख मीट्रिक टन खाद का वितरण किया गया, जो लक्ष्य का 102% है। साथ ही, 8.92 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज भी बांटे गए हैं, जो राज्य की मांग का 91% है।

राज्य में इस साल अब तक 1112.1 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है, कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में मानसून की काफी अच्छी स्थिति है। राज्य में अब तक 48.35 लाख हेक्टेयर क्षेत्र याने लगभग शत-प्रतिशत क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बोनी हो चुकी है। राज्य सरकार द्वारा इस खरीफ सीजन में 48.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बोनी का लक्ष्य रखा गया है।

 प्रदेश में चालू खरीफ सीजन के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का वितरण जारी है। 23 सितम्बर 2024 की स्थिति में किसानों को लगभग 14.02 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका हैं, जो लक्ष्य का 102 प्रतिशत है। वितरित किए गए उर्वरकों में 7 लाख 6 हजार 811 मीट्रिक टन यूरिया, 2 लाख 87 हजार 198 मीट्रिक टन डीएपी, 1 लाख 77 हजार 026 मीट्रिक टन एनपीके, 57 हजार 563 मीट्रिक टन पोटाश तथा 1 लाख 73 हजार 597 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट का वितरण शामिल है।    

6655 करोड़ रुपये का ऋण वितरण

किसानों की आर्थिक मदद के लिए राज्य सरकार ने अब तक 6655 करोड़ रुपये का अल्पकालीन ब्याज-मुक्त कृषि ऋण बांटा है, जिसमें 2058 सहकारी समितियां शामिल हैं। सरकार ने इस साल 7300 करोड़ रुपये ऋण वितरण का लक्ष्य रखा है ताकि किसान बिना किसी वित्तीय बाधा के अपनी खेती कर सकें।

राज्य सरकार की नीतियों और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना ने किसानों को खेती-किसानी के लिए राहत प्रदान की है, जिससे उत्पादन में भी वृद्धि हो रही है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements