राज्य कृषि समाचार (State News)

Uttar Pradesh: कृषि विज्ञान केंद्र, कटिया, सीतापुर में “समेकित कृषि प्रणाली प्रबंधन” पर प्रशिक्षण

27 फरवरी 2024, सीतापुर: कृषि विज्ञान केंद्र, कटिया, सीतापुर में “समेकित कृषि प्रणाली प्रबंधन” पर प्रशिक्षण – कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुधीर शुक्ला, निदेशक उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद ने निरंतर कम होती जोत और बढ़ती खाद्यान आवश्यकताओं की चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि समेकित कृषि प्रणाली एक ऐसी विधा हो सकती है जिसके माध्यम से किसान विभिन्न फसलों, पशुओं, मछलियों, और पेड़-पौधों को एक संगठित तरीके से उत्पादन ले सकते है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ राम नाइक मुडे ने समेकित कृषि प्रणाली प्रबंधन के विभिन्न मॉडल एवं आर्थिक लाभ पर विस्तार से उद्बोधन देते हुए कहा कि इस प्रणाली के माध्यम से, स्थानीय प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग करके पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सकता है, जिससे स्थानीय जल, मिट्टी, और जैव विविधता को संरक्षण मिलेगा।

डॉ पंकज नौटियाल वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र-२, हरदोई, डॉ अंजलि साहू, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र-२, हरदोई, डॉ अनूप, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सीतापुर, डॉ अंबरीश सिंह यादव, एसोसिएट प्रोफेसर, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डॉ शालिनी बिशेन, एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ प्रमुख वक्ता रहे।

समापन दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र, कटिया के अध्यक्ष डॉ दया शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि सीतापुर जनपद में कम जोत के किसानों का प्रतिशत अधिक है, जरुरत है कि समेकित कृषि प्रणाली मॉडल को वैज्ञानिको की सलाह से तैयार करें एवं गृहस्थी के लिए उपयोगी सभी खाद्यान को स्वयं उगाएं।

डॉ रीमा, प्रशिक्षण समन्वयक एवं गृह वैज्ञानिक, ने बताया कि जनपद में महिलाओं द्वारा स्वयं कि पोषण वाटिका विकसित करने का दर बढ़ा है जिससे घरों कि भोजन थाली कई रंगो से भर जाती है और परिवार स्वस्थ भी रहता है, साथ ही बेहतर प्रबंधन किया जाये तो पूरी तरह से रसायन मुक्त अर्थात प्राकृतिक खेती करके परिवार को खुशहाल बनाया जा सकता है।

धन्यवाद श्री सचिन प्रताप तोमर ने किया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements