State News (राज्य कृषि समाचार)

किसान विकल्प में नैनो यूरिया एवं एनपीके कांपलेक्स का उपयोग करें

Share

27 नवम्बर 2023, बड़वानी: किसान विकल्प में नैनो यूरिया एवं एनपीके कांपलेक्स का उपयोग करें – कृषि विभाग द्वारा किसानों को  यूरिया के विकल्प में नैनो यूरिया एवं डीएपी की जगह एनपीके काम्पलेक्स का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। बड़वानी जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है।

यूरिया विकल्प के रूप में नैनो यूरिया – भारत आत्मनिर्भर कृषि के संकल्प को साकार करते हुए किसान हित में सहकारी संस्था इफको ने किसानों को नैनो यूरिया एवं डीएपी की सौगात दी है। जो विपणन संघ नगद विक्रय केन्द्रों के अलावा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति- बड़वानी, अंजड़, बोरलाय, तलवाड़ा बु., मण्डवाड़ा, तलवाड़ा डेब, ब्राह्मणगांव, दवाना, दोंदवाड़ा, खेतिया, लिम्बी, मोयदा, निवाली, ओझर, पानसेमल, पाटी, राखीखुर्द, रणगांव डेब, उपला, भागसुर, नागलवाड़ी, अगलगांव, बरूफाटक, बाबदड़, बोकराटा, दानोद, चाचरिया पाटी, जुलवानिया, मेणीमाता, पलसुद, सेंधवा, सिलावद, थान, वरला, एमपी एग्रो, इफको बाजार दवाना के साथ जिले के निजी विक्रेताओं के यहां लगभग 11552 बॉटल (प्रति बॉटल आधा लीटर ) उपलब्ध है, जो प्रति बॉटल यूरिया के 1 बेग के बराबर है ।

डीएपी विकल्प के रूप में एनपीके कॉम्प्लेक्स – किसान ,डीएपी के विकल्प के रूप में एनपीके कॉम्पलेक्स 12:32:16, 20:20:0:13, 10:26:26, 16:16:16, 15:15:15, 24:24:0, 14:35:14, 9:24:24, 8:21:21, 16:20:0:13, 14:28:0 आदि का उपयोग करें, जो जिले के सहकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों में उपलब्ध है ।

उर्वरकों की  उपलब्धता – वर्तमान में जिले की सहकारी क्षेत्र में यूरिया 2771 मे. टन, डीएपी 1834 मे. टन, पोटाश 831 मे. टन, एनपीके कॉम्प्लेक्स 1024 मे. टन, सुपर फॉस्फेट 2114 मे.टन, अमोनियम सल्फेट 48 मे. टन, संस्थागत कुल 8621 मे. टन व निजी डीलरों की दुकानों पर यूरिया 1239 मे. टन, डीएपी 338 मे. टन, पोटाश 168 मे. टन, एनपीके काम्प्लेक्स 812 मे. टन, सुपर फॉस्फेट 2749 मे.टन, अमोनियम सल्फेट 196 मे. टन निजी विक्रेताओं के यहां कुल 5502 मे. टन, इस प्रकार संस्थागत एवं निजी विक्रेताओं के  यहाँ  कुल 14123 मे. टन उपलब्ध है । जिले में रबी मौसम वर्ष 2023-24 के लिये उर्वरकों की कोई कमी  नहीं  है, जिले में नियमित उर्वरक प्राप्त हो रहा है । आगामी दिनों में 2-3  रैक  इन्दौर एवं खण्डवा में  प्रस्तावित है, जिससे भी यूरिया जिले को नियमित प्राप्त होगा ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements