श्रीमती रश्मि को मंडी बोर्ड और श्री राठी को बीज निगम का अतिरिक्त प्रभार
1 जुलाई 2022, भोपाल । श्रीमती रश्मि को मंडी बोर्ड और श्री राठी को बीज निगम का अतिरिक्त प्रभार – राज्य शासन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान श्रीमती जी.व्ही. रश्मि को मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक सह आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। ज्ञातव्य है कि मंडी बोर्ड के पूर्व आयुक्त श्री विकास नरवाल भारमुक्त हो गए है।
इसी प्रकार म.प्र. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रबंध संचालक श्री तरुण राठी को म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
महत्वपूर्ण खबर: दक्षिण -पश्चिम मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय