राज्य कृषि समाचार (State News)

मक्का फसल में महावीरा ज़िरोन खाद के नतीजों से संतुष्ट हूँ

22 जून  2023, इंदौर: मक्का फसल में महावीरा ज़िरोन खाद के नतीजों से संतुष्ट हूँ – देश की प्रसिद्ध उर्वरक कम्पनी आर.एम.फॉस्फेट्स प्रा.लि.के महावीरा ज़िरोन खाद का इस्तेमाल कई  किसान विभिन्न फसलों में करते हैं और संतुष्टि पाते हैं। इसी कड़ी में नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील के किसान श्री सुबदीन पटेल ने अपना अनुभव साझा किया।

श्री पटेल ने कहा कि गत वर्ष अपनी मक्का फसल में पहली बार महावीरा ज़िरोन खाद का इस्तेमाल किया था , जिसके नतीजे बहुत ही बढ़िया मिले। मक्का की ऊंचाई भी अच्छी रही। यह खाद पौधा बनाने के साथ -साथ  उत्पादन भी अच्छा देता है। मैं इसके नतीजों से संतुष्ट हूँ। अपने आसपास के किसानों से यही कहना चाहूंगा कि वे भी अपनी मक्का फसल में महावीरा ज़िरोन खाद का इस्तेमाल  करें और अच्छी फसल पाएं।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements