जबलपुर में पशुपालन के उन्नत तरीके विषय पर प्रशिक्षण सम्पन्न
17 मार्च 2023, जबलपुर: जबलपुर में पशुपालन के उन्नत तरीके विषय पर प्रशिक्षण सम्पन्न – अनुसूचित जाति उप योजना के अन्तर्गत पशुपालन के उन्नत तरीके विषय पर गत दिनों तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डॉ. जे.एस.मिश्र, निदेशक, खरपतवार अनुसंधान निदेषालय, जबलपुर के मुख्य अतिथ्य में आयोजित किया गया। इस आयोजन में अनुसूचित जाति के किसानों सहित 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
डॉ.जे.एस.मिश्र ने उद्घाटन समारोह में बताया कि कृषि एवं पशुपालन आपस में जुड़े हुए है। पशुपालन के उन्नत तरीके अपनाकर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं । किसानों की आय दुगुनी करने में उन्नत तरीके से पशुपालन भी सहायक सिद्ध हो सकता है , आवश्यकता है वैज्ञानिक तरीके अपनाने की।
इस अवसर पर डॉ. पी.के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने किसानों से आह्वान किया कि उन्नत नस्लें अपनाकर एवं वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन कर इसे भी लाभ का व्यवसाय बनाया जा सकता है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. योगिता घरडे वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी (अनु.जा.उप.यो.) ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य से अवगत कराते हुए किसानों को पशुपालन के लिए प्रेरित किया। अनुसूचित जाति उप योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों के किसानों को पशुपालन से संबंधित उपकरणों का वितरण भी किया गया। इस आयोजन में श्री घनश्याम विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (15 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )