सतना में राज्य मिलेट मिशन योजना अंतर्गत कृषकों का प्रशिक्षण आज
23 फरवरी 2024, सतना: सतना में राज्य मिलेट मिशन योजना अंतर्गत कृषकों का प्रशिक्षण आज – उप संचालक ( कृषि ) श्री मनोज कश्यप ने बताया कि राज्य मिलेट मिशन योजना अंतर्गत 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे से पटेल मैरिज गार्डन कटनी रोड मैहर में मोटा अनाज (श्रीअन्न) पर आधारित कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में विकासखंड उचेहरा, अमरपाटन, रामनगर एवं मैहर के कृषकों को मोटा अनाज उत्पादन की विधियों एवं विपणन के संबंध में कृषि वैज्ञानिक और अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)