कृषि विज्ञान केन्द्र पर प्रशिक्षण, सह भ्रमण
शिवपुरी। को कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी पर शा.उ.मा.वि. शिवपुरी के कृषि संकाय के छात्रों को कृषि विज्ञान केन्द्र पर प्रशिक्षण सह भ्रमण कराया गया । जिसमें केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. कमलेश अहिरवार उद्यानिकी द्वारा छात्रों को सर्वप्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों से अवगत कराया । फल एवं सब्जियों में नर्सरी प्रबंधन, रबी फसलों में रोग कीट नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। छात्रों द्वारा कृषि से संबंधित पूछे गये प्रश्नों का समाधान भी केन्द्र के वैज्ञानिक द्वारा किया गया। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र पर भ्रमण कराते हुए फसल संग्रहालय सब्जी, सस्य विज्ञान एवं वर्मीकम्पोस्ट यूनिट, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, फल बगीचा, मधुमक्खी पालन तथा कृषि यंत्रों से अवगत कराते हुए विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र की कार्यालय सहायक सह लेखापाल कु. गुंजन गुप्ता द्वारा छात्रों को मार्केटिंग के बारे में जानकारी प्रदान की गई । केन्द्र में पदस्थ स्टेनो कु. आरती बंसल द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन के महत्व को समझाया एवं इसका अधिक से अधिक उपयोग करने के महत्व पर बल दिया।