झांसी के छात्र-छात्राओं ने जिले में किया कृषि अध्ययन का सर्वे
01 दिसम्बर 2023, शिवपुरी: झांसी के छात्र-छात्राओं ने जिले में किया कृषि अध्ययन का सर्वे – रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के कृषि, उद्यानिकी एवं वानिकी के 8 छात्रों एवं 6 छात्राओं ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी में भा.कृ.अनु.प.-अटारी जोन 9 जबलपुर के समन्वय से शिवपुरी जिले के दलहन प्रधान विकासखण्डों कोलारस, बदरवास, पोहरी एवं शिवपुरी के 35 से अधिक ग्रामों में 446 किसानों एवं कृषक महिलाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र में जाकर कृषि तकनीकी जानकारी का सर्वे किया।
उक्त सर्वे कार्य के लिए निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ.एस.एस. सिंह आर.एल.व्ही.सी.ए.यू. द्वारा निदेशक विस्तार सेवाएं, रा.वि.सिं.कृ.वि.वि. ग्वालियर के समन्वय में कार्य करते हुए यह कार्य कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. पुनीत कुमार एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एम.के. भार्गव द्वारा सहभागिता कराते हुए संपन्न कराया गया। छात्र-छात्राओं के दल की समन्वयक डॉ. अनुसुइया पांडा एवं डॉ. मिहिर रंजन पांडा ने जिले के स्थानीय कृषि सर्वे (एल.डी.एस.) के लिए समन्वय को आगामी अध्ययन एवं कार्ययोजना के लिए बहुत उपयोगी बतलाया तथा केन्द्र के प्रति आभार भी व्यक्त किया । उक्त सभी कार्य में कृषि विज्ञान केन्द्र के अन्य स्टाफ का भी सहयोग रहा।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)