फूलों की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
2 जून 2021, इंदौर । फूलों की फसल पर चलाया ट्रैक्टर – कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन से न केवल मंडियां बंद हैं , बल्कि शादियां भी सीमित संख्या में होने और मांग कम निकलने से फूलों की खेती करने वाले किसानों पर इसका पार्श्व प्रभाव लाखों के नुकसान के रूप में सामने आ रहा है l क्षिप्रा के एक उन्नत किसान द्वारा फूलों की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है l
फूलों की फसल पर ट्रैक्टर चलाने वाले क्षिप्रा के कृषि स्नातक उन्नत किसान श्री अनिल पटेल ने कृषक जगत को बताया कि पॉली हाउस में महाराष्ट्र से जरबेरा फूल के टिश्यू कल्चर लाकर एक एकड़ में 27 हज़ार पौधे लगाए थे l जिसमें लाखों की लागत आई थी lलेकिन गत वर्ष और इस वर्ष लॉक डाउन के कारण मंडियां बंद रही और शादियां भी कम निकली इस कारण फूलों की मांग कम निकलने से फूल नहीं बेच पाए , जबकि यह सीजन दो -तीन माह का ही रहता है l इससे करीब 6 लाख का नुकसान हुआ l बता दें कि जरबेरा के फूल बुके आदि में लगाए जाते हैं , जिसका एक नग डेढ़ से दो रुपए में बिकता है l
श्री पटेल ने कहा कि इन फूलों से कोई आय न होती देख इस पर ट्रैक्टर चला दिया l इससे फूलों की तुड़ाई का खर्च बच गया lअब इसकी जगह मिर्च और टमाटर लगाएंगे l अपनी 25 बीघा ज़मीन में श्री पटेल अन्य फसलें भी लेते रहते हैं l