चार संभागों में हल्की वर्षा, शेष संभागों में मौसम शुष्क
30 सितम्बर 2022, इंदौर: चार संभागों में हल्की वर्षा, शेष संभागों में मौसम शुष्क – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के रीवा, भोपाल,इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में कही-कहीं वर्षा दर्ज़ की गई तथा शेष संभागों के जिलों का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राज्य में अलीराजपुर जिले के सोंडवा में सर्वाधिक 55.2 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। पिछले 24 घंटों में राज्य में हुई वर्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं –
पश्चिमी मध्य प्रदेश – अलीराजपुर (सोंडवा – 55.2, जोबट – 11, उदयगढ़ – 4.7),झाबुआ (पेटलावद – 41, रामा – 10.1),धार (सरदारपुर – 15, नालछा – 12.6, तिरला – 10, निसरपुर – 9.3, सिटी – 2.8),इंदौर (देपालपुर – 11.5, महू – 6, एयरपोर्ट – 0.8),बड़वानी (सिटी – 3, तलुन केवीके – 1, वरला – 0.5),उज्जैन (बड़नगर – 2),विदिशा (सिटी – 2),रायसेन (सुल्तानपुर – 1.3),खण्डवा (सिटी केवीके – 0.5) मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
पूर्वी मध्य प्रदेश – सिंगरौली (माड़ा – 14.6, देवरा केवीके – 3.5), अनूपपुर (सिटी साऊथ – 13.5) मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
मौसम केंद्र ने सिंगरौली,डिंडोरी,मंडला, बालाघाट,सिवनी, छिंदवाड़ा ,बैतूल,हरदा,बुरहानपुर ,खंडवा ,खरगोन, बड़वानी,अलीराजपुर,झाबुआ, धार,उज्जैन, मंदसौर और नीमच जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज -चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त की है। प्रदेश के शेष जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।
महत्वपूर्ण खबर: पीएम-किसान की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को किसानों के खाते में जमा होगी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )