इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर करेगी सरकार – कृषि मंत्री पटेल
12 अप्रैल 2023, भोपाल: इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर करेगी सरकार – कृषि मंत्री पटेल – कल मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि परिषद की बैठक में किसानों के हित में कई निर्णय लिए गए। राज्य के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के किसानों की आय दुगुना करने के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने गत तीन वर्षों से किसान ग्रीष्मकालीन तीसरी मूंग की फसल तवा डेम का पानी छुड़वाकर , नदी नालों या ट्यूब वेल के पानी से सिंचाई कर बो रहा है। लेकिन बाज़ार में मूंग के दाम कम और समर्थन मूल्य बहुत ज़्यादा है। इसीलिए सरकार ने पिछले वर्ष मूंग को समर्थन मूल्य 7275 रु /क्विंटल खरीदा ,जबकि बाजार में 4 -5 हज़ार रु / प्रति क्विंटल बिक रहा था। प्रत्येक किसान को 2 से 3 हज़ार रुपए ज़्यादा दाम दिलाने में हम सफल रहे। सब जानते हैं कि भारत सरकार चना , सरसों , मूंग और उड़द का जितना उत्पादन होता है उसका 25 प्रतिशत समर्थन मूल्य पर खरीदती है, ताकि किसानों को अच्छे दाम मिल सके । लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए शत प्रतिशत मूंग समर्थन मूल्य पर खरीदा । इसे बाद में बाज़ार में बेचने पर जो हानि हुई है, उसकी पूर्ति भी सरकार किसानों के हित में कर रही है। जिससे किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य मिल सका।
वर्ष 2023 -24 में भी जो किसान ग्रीष्मकालीन मूंग की बोनी कर रहे हैं या कर चुके हैं उन सबके लिए खुश खबरी है कि इस वर्ष भी किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग ख़रीदा जाएगा। मंत्री परिषद की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया है। भारत सरकार समर्थन मूल्य पर 25 % मूंग खरीदेगी शेष 75 % मूंग राज्य सरकार अपने बजट से खरीदेगी। इसके लिए अतिरिक्त बजट की व्यवस्था की गई हैं। किसान हितैषी इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )