State News (राज्य कृषि समाचार)

पशुपालन अपनाकर लाभ प्राप्त करें कृषक – श्री पटेल

Share

31 जुलाई 2023, बड़वानी: पशुपालन अपनाकर लाभ प्राप्त करें कृषक – श्री पटेल – कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़वानी के  सभागार में प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस. के. बड़ोदिया के मार्गदर्शन में पी.एम. किसान सम्मान सम्मेलन के लाईव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि  श्री प्रेमसिंह पटेल, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं  निशक्तजन कल्याण  मंत्री  मध्य प्रदेश शासन  थे। किसान मोर्चा केअध्यक्ष श्री घनश्याम धनगर, प्रगतिशील  कृषक श्री  सुरेश मुकाती, श्री सुखदेव पाटीदार, श्री नागौर ने भागीदारी की ।

केन्द्र के डॉ. एस. के. बड़ोदिया, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा सभी का स्वागत करते हुए केन्द्र द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी व प्राकृतिक खेती अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया । राजस्थान के सीकर से लाईव प्रसारण के माध्यम से श्री नरेन्द्र  सिंह तोमर, कृषि मंत्री ,भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा कृषकों शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लाभ लेने की बात कही ।  इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा पी.एम. किसान सम्मान निधि की 14 वी किस्त जारी की  गई  । जिसका उपस्थित कृषकों द्वारा  तालियां  बजाकर स्वागत किया गया ।

मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री श्री पटेल द्वारा केन्द्र की गतिविधियों की  प्रशंसा करते हुए कहा कि बकरीपालन, मछलीपालन, मुर्गीपालन व मधुमक्खी पालन को जिले में विस्तार दिया जाए और पशुपालन भी करें और शासन द्वारा चलाई जा रही पशु वेन  योजना का लाभ उठाए। । पशुपालन मंत्री ने कहा कि  बकरी पालन को व्यवसायिक रूप से  अपनाएं तो यह आदिवासी जिले में कृषकों के लिये एक अच्छा और सफल व्यवसाय बन सकता है, क्योंकि बकरी की सीमित  आवश्यकता होती है व इससे लाभ प्राप्त कर अतिरिक्त आय अर्जित की जा सकती है।   इसे अपनाकर जिले के कृषक लाभान्वित हो सकते  हैं  ।  अंत में, केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. डी. के. जैन द्वारा कृषकों को प्राकृतिक खेती से लाभ बताए और इन्हें अपनाने की बात कही । इस  अवसर पर  जिले के कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यानिकी अधिकारी/कर्मचारी  आदि  उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र केे तकनीकीअधिकारी श्री उदय सिंह अवास्या द्वारा किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements