बिना सहकार नहीं उद्धार : श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने 55 गोदामों का लोकार्पण और 144 का शिलान्यास किया
5 जुलाई 2021, भोपाल I बिना सहकार नहीं उद्धार : श्री चौहान – अंर्तराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित हुए गरिमामय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सहकारिता में अपार संभावनाएँ है । मैं के स्थान पर हम का भाव ही सहकारिता है। बिना सहकार नहीं उद्धार यही शाश्वत सत्य है, किसी ध्येय की प्राप्ति, व्यापार की सफलता भी सहकार पर ही निर्भर करती है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया, गोविन्दपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के. सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजीत केसरी, मार्कफेड प्रबंध संचालक श्री पी. नरहरि, आयुक्त पंजीयन एवं सहकारिता श्री नरेश पाल सहित सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के वरिष्ठ अधिकारी व कृषक बंधु उपस्थित थे।