कृषि विवि में टेरिस गार्डेनिंग का हुआ उद्घाटन
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 16वीं वार्षिक बैठक सम्पन्न
02 नवम्बर 2020, जबलपुर। कृषि विवि में टेरिस गार्डेनिंग का हुआ उद्घाटन – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र, जबलपुर द्वारा गत दिवस सोलहवीं वार्षिक वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन के निर्देशन एवं संचालक विस्तार सेवायें डॉ. (श्रीमती) ओम गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। पूर्व में मुख्य अतिथि डॉ. एस.आर.के. सिंह, निदेशक अटारी जबलपुर ने मातु सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया। कृषि विज्ञान केन्द्र, जबलपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. रश्मि शुक्ला ने रबी 2019-20 में किये गये कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन एवं आगामी रबी 2020-21 में प्रस्तावित कार्ययोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जबलपुर जिले के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि अभियांत्रिकी विभाग, भू-संरक्षण विभाग, मृदा संरक्षण विभाग, आत्मा, इएफ.को एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ही कृषि महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के. भौमिक कीटशास्त्र विभाग, डॉ. एस.के. पाण्डे उद्यानिकी विभाग, डॉ. ए.के. द्विवेदी मृदा विज्ञान विभाग सहित प्रगतिशील कृषक एवं कृषक महिला वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित होकर महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
इस अवसर पर संचालक विस्तार सेवायें डॉ. (श्रीमती) ओम गुप्ता ने लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने तथा किसानों के स्वरोजगार हेतु कार्य करने की सलाह दी। निदेशक अटारी डॉं. एस. आर. के. सिंह ने मोबाइल तकनीक के साथ-साथ सोशल मीडिया का उपयोग करके किसानों को जागरूक करने की बात कही। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ. डी.के. सिंह, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. यतिराज खरे, डॉ. नीलू विश्वकर्मा, डॉ. अक्षता तोमर, डॉ. नितिन सिंघई, डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ. जी.जी. एनी एवं डॉ. पूजा चतुर्वेदी ने संबंधित विषयों पर चर्चा में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉं. डी.के. सिंह तथा अभार प्रदर्शन डॉं. नितिन सिंघई ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील कृषक एवं कृषक उद्यमी द्वारा भी आगामी कार्ययोजना के लिये महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के उपरान्त कृषि विज्ञान केन्द्र में स्थापित ”टेरिस गार्डेनिंग” का शुभारंभ हुआ और अतिथिगणों द्वारा क्राप म्युजियम का अवलोकन किया गया।
महत्वपूर्ण खबर : उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण का आयोजन