State News (राज्य कृषि समाचार)

फसल नुकसान का सर्वे कराया जाए – सागर कलेक्टर श्री आर्य

Share

06 मार्च 2024, सागर: फसल नुकसान का सर्वे कराया जाए – सागर कलेक्टर श्री आर्य – सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज रहली अनुविभाग सहित जिले में अन्य अनुविभाग अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में, खेतों में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसल नुकसान का जायजा लेने तथा किसानों से चर्चा कर फसल की क्षति की जानकारी  लेकर  संबंधित अधिकारियों को फसल क्षति के विस्तृत एवं शीघ्र सर्वे के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि फसल क्षति का शीघ्र एवं विस्तृत सर्वे कराया जाये, एक भी प्रभावित किसान मुआवजा से वंचित नहीं रहे।

कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि किसान  चिंता न करे नुकसान की भरपाई सर्वे के बाद की जाएगी। श्री आर्य ने प्रभावित ग्रामों में शत-प्रतिशत क्षतिग्रस्त फसलों का  सतर्कता  के साथ सर्वे कराने के निर्देश दिये और कहा कि सर्वे में कोई भी प्रभावित किसान शेष नहीं रहे साथ में किसानों की  उपस्थिति  में ही सर्व कार्य किया जाए।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Share
Advertisements