राज्य कृषि समाचार (State News)

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित

17 जून 2023, बड़वानी: एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित – बड़वानी जिले में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत फल क्षेत्र विस्तार नींबू (अजा वर्ग), कैला, टिश्यूकल्चर, ड्रीप रहित एवं ड्रीप सहित (अजा, अजजा वर्ग), संकर सब्जी एवं मसाला क्षेत्र विस्तार (सामान्य एवं अजा वर्ग) हेतु उद्यानिकी विभाग के एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर 25 जून तक आवेदन आमंत्रित हैं ।

उप संचालक उद्यानिकी श्री अजय चौहान से प्राप्त जानकारी अनुसार योजना में आवेदन करने के लिए पोर्टल पर कृषक आईडी से जुड़ सकते है। अधिक जानकारी के लिए अपने-अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते है। नवीन आनलाईन पंजीयन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक खसरा बी-1, मोबाईल नंबर, पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज लगेंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements