भावान्तर भुगतान योजना का पोर्टल होगा लांच
भोपाल। प्रदेश में भावान्तर भुगतान योजना का पोर्टल लांच करने एवं प्रत्येक विकासखंड के एक कृषक को प्रशिक्षित करने के लिए भोपाल में 11 सितम्बर को एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगें। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन भी उपस्थित रहेंगे।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये भावान्तर भुगतान योजना प्रारंभ करने की घोषणा की थी जिसके लिये कार्यक्रम में पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक प्रत्येक विकासखंड में होने वाले किसान सम्मेलन के लिये मास्टर ट्रैनर बनाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक विकासखंडों में होने वाले किसान सम्मेलनों में किसानों की आय दोगुनी करने, स्वाईल हेल्थ कार्ड, कृषि योजनाओं की जानकारी, भावान्तर भुगतान योजना, नई कृषि तकनीक सूखा रोधी फसल किस्मों की जानकारी एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में किसानों को बताया जाएगा। किसान सम्मेलनों में कृषि विशेषज्ञ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।