कृषि विकास अधिकारी संघ ने किया नव वर्ष मिलन एवं संचालक का स्वागत
भोपाल। नए वर्ष के उपलक्ष्य में गत दिनों कृषि संचालनालय में कृषि विकास अधिकारी संघ की बैठक हुई। जिसमें नव वर्ष मिलन के साथ नवनियुक्त संचालक कृषि श्री सजीव सिंह का स्वागत किया गया। डॉ. अजय कौशल की अध्यक्षता में संघ द्वारा संचालक को उनके द्वारा निर्देशित नए प्रयोगों एवं सुधारात्मक कदम उठाए जाने पर बधाई दी गई, साथ ही संघ द्वारा अपनी लंबित मांगों को पूरा किए जाने के अनुरोध के साथ विभाग के सरंचनात्मक ढांचे में सुधार किए जाने के सुझाव दिए गए ।
इस अवसर पर अपर संचालक द्वय श्री के.एस. टेकाम एवं श्री बी.एम. सहारे, संयुक्त संचालक श्री बी.एल.बिलैया सहित संचालनालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक श्री अमर सिंह मावई ने किया तथा आभार उपसंचालक श्री जे.एस. गुर्जर ने माना।