राज्य कृषि समाचार (State News)

ड्रिप-स्प्रिंकलर मिनी स्प्रिंकलर के लिए उद्यानिकी विभाग देगा अनुदान

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना मेंड्रिप-स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर के लिए उद्यानिकी विभाग देगा अनुदान

भोपाल , 18/03/2021, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप स्प्रिंकलर एवं मिनी स्प्रिंकलर लगाने के लिए  उद्यानिकी विभाग द्वारा अनुदान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लघु सीमांत कृषकों को जिसमें सामान्य, आजजा, अजा शामिल हैं को 55 प्रतिशत अनुदान तथा बड़े कृषकों को जिसमें सामान्य, अजा, अजजा शामिल हैं को 45 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक ‘ पर ड्रॉप मोर क्रॉप ‘ पर कृषकों को देय अनुदान

घटक वर्ग केन्द्रांश राज्यांश योग कृषक अंश कुल लागत
ड्रिप (1.2 & 0.6 स्पेसिंग) लघु/सीमांत कृषक 37038 24692 61730 50507 112237
बड़े कृषक 30304 20203 50507 61730
पोर्टबल स्प्रिंकलर (63 एमएम) लघु/सीमांत कृषक 6449 4299 10748 8794 19452
बड़े कृषक 5276 3518 8794 10748
पोर्टबल स्प्रिंकलर (75 एमएम) लघु/सीमांत कृषक 6898 4598 11496 10405 21901
बड़े कृषक 5913 4942 9855 12046
मिनि स्प्रिंकलर (10&10) लघु/सीमांत कृषक 28120 18747 46867 38345 85212
बड़े कृषक 23007 15378 38345 46867
मिनि स्प्रिंकलर (8×8) लघु/सीमांत कृषक 31029 20686 51715 42313 94028
बड़े कृषक 25388 16925 42313 51715
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *