कीटनाशक विक्रेता का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित
04 मार्च 2024, दतिया: कीटनाशक विक्रेता का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित – मेसर्स मां पीताम्बरा कृषि सेवा केन्द्र, बड़ौनी प्रोप्रा पवन रावत विकास खण्ड दतिया के प्रोप्रा पवन रावत की कीटनाशक विक्रय दुकान में कीटनाशक अमानक पाए जाने पर लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
उप संचालक श्री जी.एस.गोरख ने बताया कि कीटनाशक के नमूने जबलपुर प्रयोगशाला द्वारा विश्लेषण में अमानक पाए जाने के फलस्वरूप कीटनाशक औषधि विक्रेता एवं निर्माता कंपनी पर विक्रय प्रतिबंध लगाया गया है। कीटनाशक औषधि विक्रेता द्वारा अमानक विक्रय करने के फलस्वरूप कीटनाशी अधिनियम के प्रावधान अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)