State News (राज्य कृषि समाचार)

मत्स्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं- श्री पवार

Share

10 जनवरी 2024, कटनी: मत्स्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं- श्री पवार – मत्स्य एवं मछुआ कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पवार ने  विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में पात्र हितग्राही को शत-प्रतिशत लाभ मिलना सुनिश्चित करने और  मत्स्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी  लाने के निर्देश दिए। प्रबंध संचालक मत्स्य महासंघ श्री अनुराग चौधरी  प्रमुख सचिव श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, संचालक मत्स्य उद्योग श्री भरत सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में  श्री पवार ने विभागीय अधिकारियों से मत्स्य विभाग की कामकाज एवं प्रशासकीय समिति की 108वीं बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित कार्यक्रम एवं भौतिक लक्ष्यों का अनुमोदन किया। मत्स्य महासंघ कर्मियों को जनवरी 2023 से 38 प्रतिशत के स्थान पर 42 प्रतिशत अर्थात 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते की स्वीकृति प्रदान की है। महासंघ कर्मियों को 2020-21 की प्रोत्साहन राशि (एक्सग्रेशिया) भुगतान की स्वीकृति और अनुबंध जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। मंत्री श्री पवार ने मछली उत्पादन बढ़ाने, मछली कारोबार से जुड़े लोगों के बेहतर कारोबार कराने के निर्देश दिये।श्री चौधरी ने विभागीय गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements