राज्य कृषि समाचार (State News)

मिट्टी परीक्षण सुविधा होगी आसान

खरगोन। आत्मा गवर्निंग बोर्ड अध्यक्ष कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा एवं महेश्वर विधायक श्री राजकुमार मेव की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। उपसंचालक कृषि श्री सी.एल. केवड़ा, परियोजना संचालक आत्मा श्री एम.एस. वास्केल ने आत्मा अंतर्गत लक्ष्यों पर जानकारी दी। आगामी रबी सीजन में किये जाने वाले कार्य एवं खरीफ सीजन में किये नवाचार से अवगत कराया। आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एम.एल. शर्मा, डॉ. व्हाय.के. जैन ने अरहर एवं मिर्च फसलों पर कीट नियंत्रण के उपाय बताये। आत्मा सदस्य श्री रामचन्दर कुशवाह नागझिरी ने कृषकों का ग्रुप बनाकर प्रशिक्षण दिये जाने की सलाह दी। प्रगतिशील कृषक श्री शंकर पाटीदार ने अधिक मिर्च उत्पादन के तरीके बताये। जिले की भूमि में आयरन, जिंक, सल्फर तत्वों की कमी को पूरा करने एवं मिट्टी परीक्षण कराकर उर्वरक उपयोग करने के तरीके बताये। जिले में दो चलित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला संचालित करने का प्रस्ताव लाया गया। इस अवसर पर उपसंचालक उद्यान श्री वकील सिंह गुर्जर, सहायक संचालक श्री आर.एस. बगेले सहित सभी एलाइड विभाग के अधिकारी एवं कृषक उपस्थित थे।

Advertisements