राज्य कृषि समाचार (State News)

केवीके देवास में स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण आयोजित

18 अगस्त 2023, देवास: केवीके देवास में स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण आयोजित – कृषि विज्ञान केंद्र देवास द्वारा एस.पी.एम.सी.आई.एल. द्वारा प्रायोजित एवं टेरी द्वारा आयोजित एक दिवसीय स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें कृषक महिलाओं को फिनाइल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। सिरोल्या गाँव को आगामी दो वर्षो में आदर्श गाँव के लिए विकसित किया जाएगा।

प्रधान वैज्ञानिक एवं केंद्र प्रमुख डॉ. ए.के.बडाया ने कृषक महिलाओं को कहा कि फिनाइल बनाने एवं उसका विपणन कर हम आसानी से कम लागत में अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुशलता ,योग्यता, जागरूकता और विक्रय कला के गुण होना आवश्यक है। फिनाइल हमारे घरों में, अस्पतालों में, स्कूल में, होटल में तथा सभी जगह उपयोग किया जाने वाला उत्पाद है ,अतः इसकी बढ़ती हुई मांग को देखते हुए यह व्यवसाय लाभप्रद साबित हो सकता है। केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. लक्ष्मी द्वारा स्वयं सहायता समूह का निर्माण एवं उसके सफल संचालन हेतु विस्तृत जानकारी दी।

प्रसार वैज्ञानिक श्रीमती अंकिता पाण्डेय द्वारा वैज्ञानिक एवं प्राकृतिक तरीके से फिनाइल बनाने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया जिसमें फिनाइल बनाने के सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई, ताकि महिलाओं को कौशल विकास एवं स्वयं सहायता समूह के लिए सशक्तिकरण की तरफ अग्रसर किया जा सके। प्रशिक्षण में टेरी से आई हुई श्रीमती अर्पिता ने बताया कि सिरोल्या गाँव को आगामी दो वर्षो में आदर्श गाँव की तरह विकसित किया जायेगा एवं आदर्श गाँव बनाने हेतु बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा, युवाओ में स्वरोजगार हेतु व्यवसाय, बिजली की व्यवस्था, सड़क की व्यवस्था आदि पहलुओं पर काम किया जा रहा है।

केंद्र में वैज्ञानिकों द्वारा गाजर घास उन्मूलन सप्ताह का आयोजन भी किया गया। इसमें केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. के.एस.भार्गव, डॉ.महेंद्र सिंह, डॉ.मनीष कुमार, डॉ. निशीथ गुप्ता, डॉ.लक्ष्मी, श्रीमती नीरजा पटेल, श्रीमती अंकिता पाण्डेय आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लगभग 30 महिलाओं ने भागीदारी की।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements