राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने किया धान फसल का निरीक्षण

09 अगस्त 2023, हरदा: कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने किया धान फसल का निरीक्षण – कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा के वैज्ञानिक डॉ. एस. के. तिवारी एवं डॉ. ओम प्रकाश भारती द्वारा सोमवार को ग्राम बागरुल में किसानों के खेत पर सीडड्रिल से सीधी बुवाई की गई धान फसल का निरीक्षण कर कृषकों को तकनीकी सलाह दी।

डॉ. एस. के. तिवारी ने किसानों को सलाह दी कि धान की निंदाई उपरांत नैनो डी.ए.पी. 500 मिली प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी मे घोलकर छिड़काव करें, जिससे फसल की अच्छी वृद्धि होगी। केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी कि अपने खेतों की सतत निगरानी करते रहें । वर्तमान में धान के खेतों में भी रस चूसक कीड़े कहीं कहीं पर दिखाई दे रहे हैं । किसानों को सलाह दी गई है कि रस चूसक कीड़ों के प्रभावी नियंत्रण के लिए बीटासाएफ्लुथरीन के साथ पूर्व मिश्रित इमिडाक्लोप्रिड 140 मिली प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें, इसके साथ किसी अन्य रसायन का मिश्रण न करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements