State News (राज्य कृषि समाचार)

कृषि आदान विक्रेताओं एवं बेरोज़गार युवाओं हेतु देसी डिप्लोमा का आयोजन

Share

02 सितम्बर 2023, बड़वानी: कृषि आदान विक्रेताओं एवं बेरोज़गार युवाओं हेतु देसी डिप्लोमा का आयोजन – जिले के आत्मा विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में कृषि आदान विक्रेताओं ( लाइसेंस धारी) एवं बेरोजगार युवाओं (नॉन लाइसेंसधारी) हेतु एक वर्षीय देसी डिप्लोमा कार्यक्रम आरंभ किया जा रहा है।

प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एसके बड़ोदिया ने जानकारी देते हुए कहा कि यह एक वर्षीय डिप्लोमा सीएसपीएस कम्बाईन्ड देसी कार्यक्रम के अन्तर्गत आदान विक्रेताओ ( लाइसेंसधारी) जो कीटनाशी , फर्टिलाईजर आदि कृषि आदान का विक्रय कर रहे है एवं नवीन बेरोजगार युवक (नॉन लाइसेंसधारी) जो कृषि के क्षेत्र में अपना स्वयं का व्यवसाय कृषि आदान विक्रेता के रूप में आरंभ करना चाहते हैं, उनके लिये आरम्भ किया जा रहा है । इस हेतु लाइसेंसधारी एवं नॉन लाइसेंसधारी प्रतिभागी द्वारा 10वी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यह एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स बेरोजगार युवाओं हेतु स्वयं का कृषि के क्षेत्र में रोजगार स्थापित करने हेतु बहुत अच्छा अवसर है। यह डिप्लोमा कोर्स में अनुभवी वैज्ञानिकों एवं विषय विषेषज्ञ के माध्यम से प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक तरीके से कराया जाता है । जिससे प्रतिभागी को सरलतापूर्वक कृषि विधाओं की सहजता से सीख मिलती है।

कृषि विज्ञान केन्द्र विगत वर्षो से एनटीआई के तहत कार्य कर देसी डिप्लोमा एवं कीटनाशी सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित कर रहा है । इस डिप्लोमा कार्यक्रम के आवेदन तलून ग्राम स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी से प्राप्त कर जमा करा सकते हैं । एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम हेतु प्रतिभागी के चयन की सूची संलग्न डाक्यूमेंट्स की जांच उपरांत जारी की जावेगी। डॉ. बड़ोदिया ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कृषि विकास को जमीनी स्तर तक पहुँचाने हेतु आदान विक्रेताओं को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया, जिसके अर्न्तगत एक वर्षीय कृषि आदान विक्रेताओ डिप्लोमा (देसी) आरम्भ किये गये हैं । इस डिप्लोमा के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न विषयों कीट रोग प्रबंधन, खाद-उर्वरक प्रबंधन, नवीन किस्म, बीजोत्पादन, उद्यानिकी फसल प्रबंधन, बैमोसमीय सब्जी उत्पादन, नर्सरी प्रबंधन, तकनीक, कीटनाशी अधिनियम, संचार प्रक्रिया तथा सोशल मीडिया का कृषि में उपयोग इत्यादि के विशेषज्ञों द्वारा विषय की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की जावेगी तथा अंत में परीक्षा आयोजित कर मूल्यांकन किया जावेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements