प्राकृतिक खेती का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
24 सितम्बर 2022, इंदौर: प्राकृतिक खेती का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित – ग्राम गोलखेड़ी में गत दिनों वट सावित्री जैविक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं आत्मा परियोजना द्वारा प्राकृतिक खेती का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र, भोपाल के हेड डॉ. दीपक सिंह, प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए. वी. सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्र कुमार, सेवानिवृत्त सहायक प्राध्यापक श्री ओ. पी. धुर्वे, सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रतनदीप सोनी, स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति ,आत्मा परियोजना से आशा मैडम व दीपिका मैडम उपस्थित थे ।
कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती का महत्व एवं सावधानियों की जानकारी दी गयी। वट सावित्री एफपीओ के संचालक श्री संतोष मीना ने वर्मी कम्पोस्ट खाद से संबंधित जानकारी दी। अंत में सभी अतिथियों , वट सावित्री एफपीओ के सीईओ श्री श्याम सिंह कुशवाहा , संचालक श्री आसिफ खान, श्री संतोष मीना व श्री राजकुमार मीना ने सदस्य किसानों को ‘सदस्यता प्रमाणपत्र वितरित किए । सभी अतिथियों ने वट सावित्री एफपीओ के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की और भविष्य के लिए मार्गदर्शित किया।
महत्वपूर्ण खबर: किसान अब 1.60 लाख रुपये तक का ऋण मोबाइल से ही स्वीकृत करा सकेंगे
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )