कृषि रसायन एक्सपोर्ट की सागर संभाग की मीटिंग संपन्न
30 नवम्बर 2022, सागर: कृषि रसायन एक्सपोर्ट की सागर संभाग की मीटिंग संपन्न – कृषि रसायन एक्सपोर्ट प्रा लि की सागर संभाग की मीटिंग गत दिनों संपन्न हुई जिसमें एग्मा एनर्जी स्पेन के हेड श्री कपिल कुमार ,श्री अजय पाटिल KREPl , रीजनल मैनेजरद्वय श्री शैलेंद्र तिवारी(जबलपुर ) और श्री मिश्रा (भोपाल ),कंपनी के सागर संभाग के प्रतिनिधि श्री धीरेंद्र ठाकुर के अलावा संभाग के करीब 65 रिटेलर्स और कम्पनी के डीलर्स उपस्थित हुए।
आरम्भ में श्री अजय पाटिल ने कंपनी के बारे में विस्तार से बताया। श्री कपिल कुमार ने मैक्स की तकनीकी जानकारी देते हुए विक्रेता बंधुओं को बताया कि K Max फसलों के लिए कैसे लाभ कारक है । वहीं स्पेन की बायो तकनीक जो भारत के किसानों को फायदेमंद साबित हो रही है, की भी जानकारी दी। विक्रेता बंधुओं ने भी उसका लाभ उठाया। कम्पनी के नए उत्पाद पोषक सुपर स्टार के विषय में श्री पाटिल ने बताया कि यह पहला भारत का पेटेंटेड और CIB रजिस्टर्ड प्रोडक्ट है , जो फसलों के वर्धन और उत्पादन बढ़ाने में कारगर है। मीटिंग का संचालन श्री शैलेंद्र तिवारी रीजनल मैनेजर जबलपुर ने किया।
महत्वपूर्ण खबर: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में अनुदान का लाभ लेने के तीन विकल्प
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )