उच्च गुणवत्तायुक्त बीज, वानिकी एवं शोभायमान पौधे उपलब्ध
28 जुलाई 2023, देवास: उच्च गुणवत्तायुक्त बीज, वानिकी एवं शोभायमान पौधे उपलब्ध – देवास जिले में उद्यान विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों पर उच्च गुणवत्तायुक्त बीज, वानिकी एवं शोभायमान पौधे उपलब्ध है।
उप संचालक उद्यान पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के नागरिक उच्च गुणवत्तायुक्त बीज, वानिकी एवं शोभायमान पौधो के लिए शासकीय उद्यान मल्हार रोपणी बालगढ रोड, देवास में श्री भगवतीप्रसाद जाटव (मो.न. 9630851349), शासकीय संजय निकुंज ग्राम हरनावदा विकासखण्ड टोंकखुर्द में श्री एम.एस.दोहरे (मो.न. 9827224140), शासकीय संजय निकुंज ग्राम खजूरियाकंका विकासखण्ड सोनकच्छ में श्री परमानंद सेन (मो.न.8817987430)एवं शासकीय संजय निकुंज ग्राम बेड़ामऊ विकासखण्ड बागली श्री राकेश सोलंकी (मो.न.9589891067) प्रभारी अधिकारियों के संपर्क कर पौधे प्राप्त कर सकते हैं ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )