समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी अब 7 अगस्त तक
31 जुलाई 2023, खंडवा: समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी अब 7 अगस्त तक – विपणन वर्ष 2023-24 में ग्रीष्मकालीन मूंग के प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत उपार्जन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त कर दिया गया है।
श्री के.सी. वास्केल,उप संचालक कृषि , खंडवा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग के प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत उपार्जन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त कर दिया गया है। कृषक हित में मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति में उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि 31 जुलाई की गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )