पंजाब के कृषि वैज्ञानिक ने पुरस्कार लेने से इंकार किया
10 दिसम्बर 2020, इंदौर। पंजाब के कृषि वैज्ञानिक ने पुरस्कार लेने से इंकार किया – दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के चलते पंजाब कृषि वि.वि. में प्रिंसिपल सॉइल केमिस्ट डॉ .वरिंदर पाल सिंह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच पर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से पुरस्कार लेने से इंकार कर दिया l उन्होंने कहा कि जब हमारे देश के किसान भाई सड़कों पर हों तो ऐसे समय में मेरी अंतरआत्मा यह पुरस्कार ग्रहण करने की अनुमति नहीं देती है l डॉ. सिंह ने मंच से किसानों का समर्थन भी किया l
उल्लेखनीय है कि पंजाब कृषि वि.वि.में प्रिंसिपल सॉइल केमिस्ट डॉ .वरिंदर पाल सिंह को उनके द्वारा पौधों के पोषण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया ने मान्यता दी, जिसके फलस्वरूप उन्हें सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री डी.वी .सदानंद गौड़ा के हाथों स्वर्ण पदक और स्वर्णजयंती पुरस्कार ग्रहण करना था , लेकिन उन्होंने मंच पर पहुंचने के बावजूद यह पुरस्कार लेने से इंकार कर दिया l उनका कहना था कि जब हमारे देश के किसान भाई सड़कों पर हों, तो ऐसे समय में मेरी अंतरआत्मा यह पुरस्कार ग्रहण करने की अनुमति नहीं देती है l उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है l
हालांकि डॉ. सिंह ने देश और सरकार के लिए मिलकर काम करने की बात कही और किसानों की बात सुनने का आग्रह किया l उन्होंने कहा कि जो कार्य मैंने किया है वह देश और किसानों के लिए किया है l ऐसे में इस समय यह पुरस्कार प्राप्त करता हूँ तो मैं दोषी हूँ l मंच से उन्हें पुरस्कार ग्रहण करने के लिए बार -बार आग्रह किया गया लेकिन उन्होंने पुरस्कार ग्रहण नहीं किया l डॉ . सिंह ने मंच से किसानों का समर्थन किया l
महत्वपूर्ण खबर : ICAR- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद राजाभूमिबोल पुरस्कार से सम्मानित