ICAR- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद राजाभूमिबोल पुरस्कार से सम्मानित – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) को खाद्य और कृषि संगठन (FAO) रोम ने अंतर्राष्ट्रीय राजाभूमिबोल विश्व मृदा दिवस पुरस्कार से सम्मानित किया है। खाद्य और कृषि संगठन द्वारा इस आशय की घोषणा विश्व मृदा दिवस (5 दिसंबर 2020) पर एक आभासी कार्यक्रम में की गई। प्रतिष्ठित वैश्विक पुरस्कार को स्वस्थ मिट्टी के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आईसीएआर को सम्मानित किया गया है। विश्व मृदा दिवस पुरस्कार को पिछले साल के विश्व मृदा दिवस समारोह के आयोजन के लिए आईसीएआर को दिया गया है। इसमें आदर्श वाक्य ”मिट्टी का कटाव रोकें, हमारा भविष्य बचायें” के तहत मिट्टी के कटाव की रोकथाम के विभिन्न पहलुओं को संबोधित किया गया था। आईसीएआर ने 5 दिसंबर 2019 को सोशल मीडिया अभियान”सोइल-अवर मदर अर्थ”में वैज्ञानिकों, सरकारी संस्थानों, अधिकारियों, छात्रों, किसानों और आम जनता सहित लगभग 13000 से अधिक लोगों की भागीदारी के साथ 1-7 दिसंबर, 2019 के दौरान”मृदा स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह” का आयोजन किया था। हररॉयलहाईनेस, थाईलैंड की राजकुमारी महाचक्रीसिरिन्धर्न, जनवरी 2021 में बैंकाक (थाईलैंड) में होनेवाले समारोह में आईसीएआर को पुरस्कार प्रदान करेंगी।
-
← Previous मृदा परीक्षण के आधार पर ही उर्वरक दें
-
पंजाब के कृषि वैज्ञानिक ने पुरस्कार लेने से इंकार किया Next →
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
नेशनल एग्रो केमिकल्स कांग्रेस नई दिल्ली में
नई दिल्ली। आगामी नवम्बर माह में नेशनल एग्रो केमिकल्स कांग्रेस का 4 दिवसीय आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है। आईसीएआर आईएआरआई के तत्वावधान में सोसायटी ऑफ पेस्टीसाईड्स इंडिया द्वारा ये सम्मेलन 13-16 नवम्बर को होगा। अधिक जानकारी के लिए
उर्वरकों का संतुलित और बेहतर प्रयोग जरूरी : श्री तोमर
उर्वरक जागरुकता सम्मेलन (निमिष गंगराड़े) नई दिल्ली। विभिन्न मापदंडों के आधार पर उर्वरक पोषकों का आदर्श उपयोग करके कृषि उत्पादकता को बनाए रखने के लिए किसानों के बीच ज्ञान का प्रसार करने और उन्हें उर्वरक का उपयोग और प्रबंधन के
मत्स्य क्षेत्र के लिए एफएओ ने अपने दिशानिर्देशों में आईसीएआर के परामर्शों को शामिल किया
उपलब्धि : मत्स्य क्षेत्र के लिए एफएओ ने अपने दिशानिर्देशों में आईसीएआर के परामर्शों को शामिल किया नई दिल्ली । कोविद -19 महामारी दुनिया भर में फ़ैल गयी है। महामारी की रोकथाम के लिए लगाये गए लॉकडाउन ने देश में
भोपाल में हुई अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला
भोपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए आईसीएआर के उपमहानिदेशक डॉ. टी.आर.शर्मा ने कहा कि दलहन के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ हा है। आईआईपीआर के निदेशक डॉ. एन.पी. सिंह ने कहा
मानसून सामान्य रहने से कृषि और कृषकों के लिए शुभ होगा
मानसून सामान्य रहने से कृषि और कृषकों के लिए शुभ होगा, आईसीएआर ने कृषि सलाह जारी की नई दिल्ली। देश में अब खरीफ सीजन की तैयारियां जोर पकड़ रही है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय इस संबंध में सभी
आई सी ए आर के तीन अनुसंधान संस्थानों में भी कोविड-19 जांच
आई सी ए आर के तीन अनुसंधान संस्थानों में भी कोविड-19 जांच नई दिल्ली । आई सी ए आर (ICAR) द्वारा अपने तीन अनुसंधान संस्थानों– भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, उत्तर प्रदेश; राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल,