राज्य कृषि समाचार (State News)

गेंदे की खेती के लिए चौपाल पर चर्चा

25 सितम्बर 2021, इंदौर । गेंदे की खेती के लिए चौपाल पर चर्चा – फूलों  की खेती में देपालपुर तहसील का  ग्राम नोगांवा सर्फ अग्रणी है। यहाँ गेंदे के फूलों की खेती बहुतायत से होती है, फूलों की गुणवत्ता भी शानदार रहती है। इस वर्ष की गेंदे की खेती को रोगमुक्त और अच्छा उत्पादन लेने हेतु गांव के युवाओं ने कृषि  विज्ञान केन्द्र कस्तूरबा ग्राम के वैज्ञानिकों एवं उद्यानिकी विभाग से सम्पर्क किया तो कस्तूरबाग्राम के वैज्ञानिकों गेंदे की खेती के लिए चौपाल पर चर्चा की।

 कस्तूरबाग्राम  के वैज्ञानिक, डॉ आलोक देशवाल ,डॉ डी के मिश्रा ,डॉ आर एस टेलर और उद्यानिकी  विभाग से  श्री चन्दरसिंह मंडलोई ने आज गांव में गेंदे की खेती करने वाले किसानों के खेतों का भ्रमण किया और  फिर गांव में ही चौपाल लगाकर किसानों को  गेंदे की फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए अनुशंसित फफुंदनाशकों व कीटनाशकों के उपयोग करने की मात्रा व समय के बारे में  विस्तार से चर्चा की ,साथ ही संतुलित मात्रा में पोषक तत्व व उर्वरकों के उपयोग की सलाह भी दी।  क्षेत्र  के उन्नत कृषक श्री लाखनसिंह, श्री सीताराम  गेहलोत,जनपद सदस्य श्री उमेश चौहान , पूर्व सरपंच श्री सुरेसिंह पटेल , श्री सुनेरसिंह पटेल,श्री रायसिंह , श्री धारासिंह सेठ, श्री जगदीश सेठ ,श्री राहुल पटेल, भेरूसिंह सहित गांव के सभी किसान भाइयों ने चर्चा में भाग लिया।

Advertisements