कृषि विभाग में भरे जाएंगे पद, विज्ञापन का हुआ प्रकाशन
भोपाल |मप्र शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विभाग में पदों की भर्ती के लिए लोकसेवा आयोग ने विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। प्रकाशित विज्ञप्ति अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर है। सहायक संचालक के 37 पदों की पूर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इन पदों की पूर्ति के लिए बीएससी कृषि के साथ कृषि में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी में स्नात्कोत्तर उपाधि या भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान,दिल्ली की स्नात्कोत्तर पत्रोपाधि (डिप्लोमा) अथवा कृषि इंजीनियरिंग में द्वितीय श्रेणी प्राप्त हो। 37 पदों में 17 पद अनारक्षित, 5 पद अनुसुचित जातिए 2 पद अनुसुचित जनजाति, 9 पद ओबीसी, 4 पद इकोनोमिकली विकर सेक्शन (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग से पदों की पूर्ति की जाएगी। इन रिक्त पदों में मप्र के मूल निवासी महिला और दिव्यांगजनों के लिए भी पद आरक्षित है।