राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को 4629 करोड़ का भुगतान: मध्य प्रदेश

किसानों को एमएसपी पर गेहूँ ख़रीदी के 4629 करोड़ का भुगतान हुआ: मध्य प्रदेश

मंडी और सौदा पत्रक दोनों से गेहूँ बेचने की सुविधा
भोपाल ।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में किसानों से गेहूँ खरीदने के कार्य की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंडियों में और सौदा पत्रक के माध्यम से समानांतर रूप से खरीदी कार्य संचालित किया जाए। किसानों को फसल बेचने के मंडी और सौदा पत्रक दोनों से गेहूँ बेचने की सुविधा उपलब्ध रहें। किसानों के हित में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निजी मंडी की व्यवस्था से किसानों को लाभान्वित करने के लिए जिला स्तर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों को राशि के भुगतान का कार्य भी बिना विलंब के होना चाहिए।
खरीदी शुरू होने अाज 6 मई तक किसानों से कुल 49 लाख मेट्रिक टन गेहूँ उपार्जित किया गया है। 40 लाख मेट्रिक टन गेहूँ गोदामों में सुरक्षित परिवहन किया गया जो कुल उपार्जन का 82% है।

एमएसपी पर गेहूँ ख़रीदी का लगभग रु 4629 करोड़ का भुगतान 5 लाख 33 हजार किसानो के खातों में किया गया है।

बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री मनीष रस्तोगी संचालक जनसंपर्क श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *