राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में वर्षा और वज्रपात की संभावना

29 नवम्बर 2023, इंदौर: मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में वर्षा और वज्रपात की संभावना – मध्यप्रदेश में अभी भी बारिश  का दौर जारी है। बेमौसम बारिश से मौसम सर्द बना हुआ है। मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24  घंटों में जबलपुर संभाग के जिलों में कई जगह,नर्मदापुरम संभाग में कुछ जगह तथा भोपाल, उज्जैन और सागर संभागों के जिलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। शेष संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राज्य में 10 से 20  मिमी तक हुई वर्षा के प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं –

पूर्वी मध्यप्रदेश – परसवाड़ा ( बालाघाट ) 36.3 , मलाजखंड 31.2 , तिरोड़ी  21.4 ,बरघाट ( सिवनी ) 29.२, बिछिया ( मंडला ) 20.2 ,कुराई ( सिवनी ) 18.0 , लालबर्रा ( बालाघाट ) 18.0 ,सौंसर ( छिंदवाड़ा ) 16.0 , बालाघाट  एडब्ल्यूएस -15.२, बैहर ( बालाघाट ) 15 .0 ,बिरसा 14.3 ,बेनीबारी ( अनूपपुर ) 13.8 , मवई ( मंडला )  13.6 ,कटंगी ( बालाघाट ) 13.5 ,नैनपुर ( मंडला ) 13.4 ,मटियारी ( मंडला ) 12.0 ,बिछुआ ( छिंदवाड़ा ) 11.4 ,घंसौर ( सिवनी ) 11.0 ,जुन्नारदेव ( छिंदवाड़ा ) 10.6 ,अमरकंटक ( अनूपपुर ) 10.0 ,केसली ( सागर ) 10.0 , बजाग ( डिंडोरी ) 10.0 मिमी  वर्षा दर्ज़ की गई। पश्चिमी मध्यप्रदेश में पचमढ़ी में 12.0  मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

मौसम केंद्र ने ३० नवंबर की प्रातः 8 :30  बजे तक के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान किया है , उसके अनुसार शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में तथा नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा जिलों में कुछ स्थानों पर तथा भोपाल , इंदौर संभागों के जिलों में ,एवं रतलाम, उज्जैन,देवास , शाजापुर, आगरमालवा , गुना, अशोकनगर,सीधी सिंगरौली,रीवा, सतना, पन्ना , दमोह सागर और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ वर्षा /वज्रपात की संभावना है। वहीं रायसेन , सीहोर,बैतूल, हरदा , बुरहानपुर , खंडवा , खरगोन , बड़वानी, देवास ,सतना , पन्ना जिलों में कहीं -कहीं गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements