पुलिस का गांव वालों के नाम सतर्कता सन्देश
17 अप्रैल 2023, इंदौर: पुलिस का गांव वालों के नाम सतर्कता सन्देश – इन दिनों सोशल मीडिया पर पुलिस का एक सतर्कता सन्देश बहुप्रसारित हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि गांवों में नए तरीके से ठगी की जा रही है। दो लड़के लेपटॉप लेकर बाइक से गांवों में जाकर गरीब लोगों को उनकी वृद्धावस्था पेंशन,प्रधानमत्री कोष से मिलने वाली राशि और केवायसी अपडेट के नाम पर निशाना बनाकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी लेकर बैंक खाते से राशि निकाल कर धोखाधड़ी कर रहे हैं। ग्रामवासी ऐसे लोगों से सतर्क रहें।
पुलिस द्वारा जारी अपील में इनसे सावधान रहने,इन्हें पकड़ने, अथवा इनके बाइक का नंबर नोट करने की जानकारी 112 नंबर या पुलिस को देने को कहा गया है। इस सन्देश को आसपास के गांवों में भी भेजने की अपील की गई है , ताकि कोई इनकी ठगी का शिकार न बन सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )