राज्य कृषि समाचार (State News)

फॉर्च्यून राइस कंपनी को नोटिस

24 घंटे में जवाब ना देने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही

11 दिसम्बर 2020, होशंगाबाद। फॉर्च्यून राइस कंपनी को नोटिस किसानों से अनुबंध के बावजूद धान खरीदी नहीं किए जाने पर एसडीएम पिपरिया श्री नितिन टाले द्वारा फॉर्चून राइस लिमिटेड कंपनी के प्राधिकृत कर्मचारी को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि समयसीमा में जवाब ना दिए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पिपरिया के ग्राम भिलाड़िया, बोरखेड़ी एवं सोंडरा के कृषकों द्वारा सामूहिक रूप से एसडीएम पिपरिया को फॉर्चून राइस लिमिटेड कंपनी के विरुद्ध ज्ञापन देकर शिकायत की गई । किसानों द्वारा बताया गया कि कंपनी द्वारा यह अनुबंध किया गया था कि मंडी का जिस दिन उच्चतम मूल्य होगा, उसी मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी किंतु 9 दिसंबर एवं 10 दिसंबर को मंडी में मूल्य अच्छा होने पर कंपनी के प्रतिनिधियों का फोन लगाए जाने पर प्रतिनिधियों का फोन बंद आ रहा है । ऐसे में अगले दिनों में धान का मूल्य कम होने पर किसानों को आर्थिक नुकसान होना संभावित है। साथ ही कंपनी द्वारा उपार्जित धान लेकर फरार होने की भी संभावना है।किसानों द्वारा की गई उक्त शिकायत पर एसडीएम पिपरिया द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कंपनी को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब तलब किया है। एसडीएम पिपरिया ने बताया कि कंपनी द्वारा दोषी पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

महत्वपूर्ण खबर : म. प्र. में अब 1000 और 30 टन क्षमता के भी कोल्ड स्टोरेज बनेंगे

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *