नाबार्ड ने मोबाइल आम महोत्सव मनाया
11 जून 2021, भोपाल । नाबार्ड ने मोबाइल आम महोत्सव मनाया – नाबार्ड द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “चतुर्थ राज्य स्तरीय आम महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मोबाइल आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आदिवासी किसान भाइयों के उत्पाद आपके द्वार तक पहुंचाए जाएंगे।
इस बार आदिवासी किसान कृषि उत्पादक संगठन (FPO) की सहायता से प्रदेश के शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सीहोर, होशंगाबाद, खरगौन, बालाघाट, शिवपुरी और बेतुल आदि में इस दौरान अपने उत्पादो की बिक्री करेंगे। जो कि पिछोरे (शिवपुरी), तमिया(छिंदवारा), बंखेड़ी (होशंगाबाद), भाभरा(अलीराजपुर),कुराई(सिउनी), परसवाड़ा (बालाघाट) और भगवानपुरा(खरगौन) की आदिवासी किसानों की वाड़ियों से लाया जायेगा। यहाँ से आम की कई किस्में जैसे केसर, लँगड़ा, मल्लिका, नीलम, सुंदरजा और आम्रपाली आदि का मधुर स्वाद आप तक लाया जायेगा ।
इस मोबाइल आम महोत्सव का उद्घाटन गत दिवस श्रीमती टी एस राजी गैन, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, मध्य प्रदेश द्वारा परिसर में किया गया। यह महोत्सव 08 जून से 22 जून तक चलेगा ।
श्रीमति टी एस राजी गैन, मुख्य महाप्रबंधक,नाबार्ड ने बताया कि नाबार्ड ने अपनी विकास पहलों के रूप में “आदिवासी विकास निधि” के तहत 72776 परिवारों को लाभान्वित करने के लिए बड़ी संख्या में वाडीयों को बढ़ावा दिया है। ये आदिवासी परिवार अच्छी गुणवत्ता और रसायन मुक्त फलों का उत्पादन करते हैं, जिसमें प्रमुख रूप से “आम” का उत्पादन होता है। इन आदिवासी परिवारों को अपने फलों के उत्पादन का अधिकतम मूल्य प्राप्त हो सके, इसलिए नाबार्ड प्रतिवर्ष आम महोत्सव का आयोजन करता है। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश हमारे आदिवासी किसानो के आमों के लिए प्रदेश के मुख्य नगरों में बाजार उपलब्ध करवाना है।
उन्होने प्रदेश की जनता से आवाहन किया कि इन किसानों के आम खरीद कर इनके प्रयासों को सफल बनाने में मदद करें।
कार्यक्रम में नाबार्ड के महाप्रबंधकद्वय श्री वाई एन महादेवय्या, , श्री एस के तालुकदार, , और कई एनजीओ के प्रतिनिधि साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।