06 जुलाई 2020, हरदा। भगवान भीलटदेव की जन्म स्थली ग्राम रोलगाँव में मध्यप्रदेश शासन के कृषि मंत्री हरदा के लोकप्रिय विधायक श्री कमल पटेल ने भीलटदेव बाबा की आरती पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा चौदहवें वित्त आयोग से स्वीकृत सीमेन्ट कांक्रीट रोड़ निर्माण का भूमिपूजन किया.