राज्य कृषि समाचार (State News)

नगद में खाद वितरण केंद्रों का निर्धारण

neemach

12 अक्टूबर 2022, नीमच । नगद में खाद वितरण केंद्रों का निर्धारण – मप्र सरकार की उर्वरक वितरण की नीति अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के नियमित किसान सदस्यों को समितियों के माध्यम से ऋण के रूप में खाद उपलब्ध कराया जा रहा हैं, लेकिन जो किसान समितियों के सदस्य नहीं है या समिति के डिफॉल्टर किसान हैं वह खाद निजी विक्रेताओं के अतिरिक्त जिले में स्थित विपणन संघ के डबल लॉक केंद्रों तथा मप्र स्टेट एग्रो नीमच से नगद में खाद जमीन संबंधित दस्तावेज (भू-अधिकार पुस्तिका), आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर निर्धारित केंद्रों से आवश्यकता अनुसार खाद ले सकते हैं। जिले के उप संचालक कृषि श्री दिनेश मंडलोई ने बताया कि जिले में पर्याप्त उर्वरक भंडारित है। इन स्थानों से कृषक नगद में खाद खरीद सकते हैं-

  1. जिला विपणन संघ, डबल लॉक केंद्र, ग्वालटोली, पानी की टंकी के पास, वर्मा कांटा के पास नीमच
  2. डबल लॉक केंद्र, मंडी प्रांगण, जावद
  3. डबल लॉक केंद्र, सावन कुंड, सांची प्लांट के पास, मनासा
  4. म.प्र.स्टेट एग्रो, कृषि उपज मंडी प्रांगण, गायत्री ट्रेडिंग कंपनी के पास, नीमच

महत्वपूर्ण खबर: मध्य प्रदेश में दुधारू गायों की पुरस्कार योजना शुरू

Advertisements