देवास जिले में बढ़ाएंगे औषधीय खेती का रकबा
01 अप्रैल 2025, देवास: देवास जिले में बढ़ाएंगे औषधीय खेती का रकबा – एक जिला-एक औषधीय उत्पाद के तहत देवास जिले में अश्वगंधा की खेती के लिए बड़े पैमाने पर किसानों को तैयार किया जा रहा है। आयुष विभाग अब गांव गांव तक इसके फायदे पहुंचाने के लिए मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित कर रहा है ताकि आम किसानों ओर स्व सहायता समूहों तक अश्वगंधा की अधुनातन और अच्छी बचत देने वाली खेती को सही-सही जानकारी पहुंचाई जा सके।
मास्टर ट्रेनर ने सीखे अश्वगंधा की खेती के गुर – आयुष विभाग ने संस्था सोलिडरी डाड के साथ विभिन्न विकास खंडों से आए मास्टर ट्रेनर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के प्राचार्य डॉ. आर.पी.वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. महेन्द्र सिंह, मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कोशे, कृषि विभाग के लोकेश गंगराड़े, उद्यानिकी के अनुविभागीय अधिकारी पी.एन.सेन, सॉलिडरी डाड की पूर्वा दीक्षित, याशिका रघुवंशी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बाथम एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. ममता जूनवाल ने तकनीकी प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर्स से आग्रह किया है कि वे अपने विकास खंडों में अधिक से अधिक किसानों, वन समितियों तथा स्व सहायता समूहों को औषधीय खेती के लिये तैयार करें।
आयुष विभाग की महत्वाकांक्षी देवारण्य योजना में औषधीय पादप बोर्ड मंत्रालय भोपाल ने देवास जिले में अश्वगंधा को विशेष औषधीय उत्पाद के लिए चिन्हांकित किया है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार अभिसरण में विभागों की योजनाएं एवं औषधीय पौधों की खेती, संग्रहण, भंडारण, प्रसंस्करण तथा विपणन आदि विषयों की जानकारी प्रशिक्षण शिविर में दी गई । प्रशिक्षण शिविर का संचालन मनीष वैद्य ने किया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. मनीष मालवीय, डॉ. केवलराम कुशवाह, डॉ. नेहा कोहली, डॉ. स्नेहा मित्तल, मोहित सिंह खींची, डॉ. भावना परिहार, धर्मेन्द्र बैरागी, पंकजसिंह ठाकुर तथा अशोक यादव आदि ने किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: