उत्तरप्रदेश सरकार एक अक्टूबर से शुरू करेगी मोटे अनाज की खरीद
18 सितम्बर 2024, भोपाल: उत्तरप्रदेश सरकार एक अक्टूबर से शुरू करेगी मोटे अनाज की खरीद – उत्तरप्रदेश में सरकार मोटे अनाज की खरीद एक अक्टूबर से शुरू करेगी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी। सरकार की ओर से श्री अन्न में शामिल मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण और नवीनीकरण चल रहा है। खाद्य और रसद विभाग के मुताबिक, इसके लिए किसानों का एफसीएस डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन या यूपी किसान मित्र ऐप पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। श्री
अन्न को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया है। मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपये प्रति कुंतल, बाजरा का 2625 रुपये प्रति कुंतल, ज्वार-हाइब्रिड का 3371 और ज्वार मालवांडी का 3421 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए पूर्व में जारी टोल फ्री नंबर एक आठ शून्य शून्य एक आठ शून्य शून्य एक पांच शून्य से मदद ले सकते हैं। इसके अलावा वे जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक से भी संपर्क साध सकते हैं। बिचौलियों को रोकने के लिए क्रय केंद्रों पर मोटे अनाज की खरीद इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ परचेज डिवाइस से किसानों के बायोमेट्रिक सत्यापन के जरिए ही होगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: