प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी आयोजित
16 अगस्त 2023, खंडवा: प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी आयोजित – नीति आयोग आकांक्षी जिला परियोजना अंतर्गत आईटीसी मिशन सुनहरा कल व सीपा संस्था एवं कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से शुक्रवार को एक दिवसीय प्राकृतिक खेती कृषक संगोष्ठी प्रशिक्षण ग्राम जलकुंआ में आयोजित की गई ।
इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र खंडवा से डॉ. सजय कुमार द्वारा प्राकृतिक खेती के चार स्तंभ वीजा अमृत, जीवामृत, मल्चिंग, बापसा, के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। डॉ. आशीष बोवडे़ द्वारा खरीफ सीजन में सोयाबीन व कपास की फसल में खाद व उर्वरक की संतुलित मात्रा, रोग व कीट नियंत्रण की जानकारी दी गई। आत्मा विभाग से बी.टी.एम. श्री शैलेन्द्र राठौर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसमें किसानों ने भाग लिया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )