राज्य कृषि समाचार (State News)

सोनालीका की रिकॉर्ड बिक्री में डीएसपी की महत्वपूर्ण भूमिका : श्री मुनिष

भोपाल। सोनालीका ने वर्ष 2017-18 में 1 लाख ट्रैक्टर्स की बिक्री कर एक रिकॉर्ड बनाया है। सोनालीका ने 22 प्रतिशत की यह वृद्धि दर बहुत ही कम समय में हासिल की है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में विक्रय प्रतिनिधियों (डीएसपी) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह विचार श्री मुनिष कुमार सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग ने यहां आयोजित म.प्र. के डीएसपी के सम्मेलन में व्यक्त किए। इस अवसर पर सेन्ट्रल हेड श्री आर.पी. गंगवार, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनोज गर्ग, श्री सचिन राणा कस्टमर केयर (म.प्र.-छ.ग.), श्री नवनीत त्यागी, श्री विनय जैन भी उपस्थित थे।

श्री मुनिष ने कहा कि डीलर के विक्रय प्रतिनिधि डीलर एवं ग्राहक के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए विक्रय प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने पुराने ग्राहकों से सतत संबंध पर अपने विचार रखते हुए नये ट्रैक्टरों की बिक्री के लिए विक्रय प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया। श्री गंगवार ने म.प्र. में सोनालीका की गत वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए इस वर्ष सोनालीका ट्रैक्टर की विक्रय रणनीति पर चर्चा की। श्री नवनीत त्यागी ने सोनालीका के विलेज कवरेज एवं केजी प्रोग्राम के महत्व को समझाते हुए इनके क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी। विक्रेताओं के यहां कार्यरत विक्रय प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किये। विभिन्न ईनामी योजनाओं के विजेताओं को 1 बुलेट मोटर साइकिल व 12 मोटर साइकिल वितरित की गई। प्रत्येक एरिया आफिस से सर्वश्रेष्ठ 2 डीएसपी व 1 सेल्स मैनेजर को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Advertisements