उमरिया में मूंग एवं उड़द फसल की खरीदी 18 जून से प्रस्तावित
23 मई 2024, उमरिया: उमरिया में मूंग एवं उड़द फसल की खरीदी 18 जून से प्रस्तावित – उमरिया के उप संचालक (कृषि ) ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन व्दारा ग्रीष्म कालीन मूंग वर्ष 2024 के लिए प्राइस सपोर्ट स्कीम योजना के तहत कैलेण्डर अनुसार मूंग एवं उड़द की फसल कटाई का समय मई तृतीय सप्ताह से जून प्रथम सप्ताह तक एवं प्रस्तावित खरीदी का समय 18 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया है ।
किसानों से अपेक्षा की गई है कि वे ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के लिए स्लाट बुकिंग करा लेवें । जिससे प्रस्तावित खरीदी समय में मूंग एवं उडद का उपार्जन कार्य संपादित हो सके।