राज्य कृषि समाचार (State News)

बैतूल जिले में यूरिया एवं डीएपी का पर्याप्त भंडारण  

20 दिसम्बर 2022, बैतूल: बैतूल जिले में यूरिया एवं डीएपी का पर्याप्त भंडारण – बैतूल जिले में इस वर्ष रबी 2022-23 में बोनी का लक्ष्य 3 लाख 72.5 हजार हेक्टेयर का है। जिसमें प्रमुख रूप से गेहूं 2 लाख 67 हजार हेक्टेयर एवं चना 65 हजार हेक्टेयर में बोया जा चुका है। वर्तमान में जिले में रबी फसलों की बोनी 3 लाख 51 हजार 459 हेक्टेयर में हो चुकी है। इस वर्ष जिले में जिला प्रशासन की पहल पर पर्याप्त उर्वरकों की व्यवस्था की गई है। वर्तमान समय तक जिले में 35013 मैट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया गया है। जिसमें 30609 मैट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है एवं 4404 मैट्रिक टन यूरिया शेष है। इसी प्रकार से डीएपी उर्वरक का कुल भंडारण 19996 मैट्रिक टन किया गया है, जिसमें से 15360 मैट्रिक टन डीएपी का वितरण किया जा चुका है तथा वर्तमान में 4636 मैट्रिक टन डीएपी शेष है। साथ ही एनपीके उर्वरक का कुल भंडारण 603 मैट्रिक टन किया गया है जिसमें से 380 मैट्रिक टन एनपीके का वितरण किया गया है तथा वर्तमान में 223 मैट्रिक टन एनपीके शेष है।

निर्धारित दर पर ही खरीदें उर्वरक –  किसानों से अपील की गई है कि उर्वरक निर्धारित दर पर ही निजी दुकानों से खरीदें। उर्वरकों में यूरिया 266.50 रुपए, डीएपी 1350 रुपए, पोटाश 1700 रुपए, एनपीके 1470 रुपए, सिंगल सुपर फास्फेट 425 रुपए (राख रूप में) तथा 465 रुपए (दानेदार) प्रति बैग है।

इन नंबरों पर करें शिकायत–  टैगिंग करने वाले विक्रेता एवं अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय करने वाले विक्रेताओं की शिकायत संबंधित क्षेत्रीय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के मोबाइल नंबर पर की जा सकती है। बैतूल- श्रीमती अलका कुड़ापे- 8989950314 ,चिचोली- श्री आरके कजोड़े- 9589647223 ,शाहपुर/घोड़ाडोंगरी- श्री राजकुमार उइके- 9691690514  ,मुलताई- श्री अशोक पारधी- 7389586971 ,आमला- श्री गोपाल साहू – 9827306873 ,प्रभात पट्टन- सुश्री संगीता मवासे- 8770196335 ,आठनेर- श्री आरडी सिंगारे- 9926357096 , भैंसदेही- श्री एसएन मोरे- 9752561936  और भीमपुर- श्री प्रभु कुमार वटके- 8989813896  ।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (17 दिसम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *