राज्य कृषि समाचार (State News)

सिवनी के किसानों द्वारा अनुसंधान केन्द्रों का भ्रमण

8 अप्रैल 2021, सिवनी । सिवनी के किसानों द्वारा अनुसंधान केन्द्रों का भ्रमण – कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा के तहत जिले के कृषकों का राज्य के अंदर भ्रमण एवं प्रशिक्षण हेतु दल रवाना किया गया। दल को हरी झंडी दिखाकर उप संचालक कृषि, सह परियोजना संचालक आत्मा श्री मोरीस नाथ ने रवाना किया। भ्रमण के दौरान यह दल अन्य जिलों में स्थित कृषि अनुसंधान केंद्रों का भ्रमण करेगा एवं वहां की जा रही आधुनिक तकनीकों को समझेगा।

श्री मॉरिस नाथ ने सभी कृषक को यात्रा की शुभकामना देते हुए अधिक से अधिक तकनीकों को सीख कर उसका अपने खेतों में अमल करने की बात कही।

Advertisements