राज्य कृषि समाचार (State News)

मुख्यमंत्री को एमपी एग्रो ने दिया लाभांश चेक

मुख्यमंत्री को एमपी एग्रो ने दिया लाभांश चेक

27 जुलाई 2020, भोपाल। मुख्यमंत्री को एमपी एग्रो ने दिया लाभांश चेक – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को मंत्रालय में एमपी एग्रो द्वारा 2 करोड़ 64 लाख 85 हजार 618 रुपए का लाभांश चेक भेंट किया गया। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने एमपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन की ओर से लाभांश का चेक भेंट किया। राज्य सरकार के इस सरकारी उपक्रम की कुल प्रदत्त समता अंश पूंजी 3 करोड़ 29 लाख 49 हजार 800 रुपए है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक एमपी एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन श्री श्रीकांत बनोठ एवं महाप्रबंधक श्री व्ही.आर. धवल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisements