राज्य कृषि समाचार (State News)

ई-नाम योजना को और सशक्त बनाए: डॉ नदेंडला

कृषि संयुक्त सचिव का मध्य प्रदेश दौरा ।

21 नवम्बर 2022, भोपाल: ई-नाम योजना को और सशक्त बनाए: डॉ नदेंडला – भारत सरकार की संयुक्त सचिव कृषि डॉ. विजया लक्ष्मी नदेंडला ने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान मंडी बोर्ड में ई-नाम योजना की समीक्षा की । समीक्षा बैठक में ई-नाम योजना को और सशक्त करने के संबंध में संयुक्त सचिव द्वारा महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिए गए। जिसमें मुख्य रूप से दो राज्यों के मध्य व्यापार को बढ़ावा देने की दृष्टि से लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाना‚ कृषि जिंसों की गुणवत्ता परीक्षण हेतु उन्नत प्रयोगशालाओ की स्थापना करना‚ कृषकों को अधिक से अधिक अपनी उपज ई-नाम पोर्टल पर विक्रय करने हेतु प्रोत्साहित करना जिससे कृषकों को उनकी उपज का प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अधिक मूल्य प्राप्त हो सके। संयुक्त सचिव ने कृषि विपणन के क्षेत्र में मंडी बोर्ड द्वारा किये जा रहे नवाचारों की प्रसंशा की ‚ जिसमें मुख्य रूप से ई-अनुज्ञा पोर्टल‚ एम.पी. फार्मगेट एप‚ ई-मंडी पायलेट आदि प्रमुख योजनायें है।

बैठक में मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती जी.व्ही. रश्मि‚ अपर संचालक श्री डी. के. नागेंद्र‚ श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ‚ संयुक्त संचालक सुश्री संगीता ढोके‚ डी.एम.आई. भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक श्री प्रसाद चक्रवर्ती‚ अधीक्षण यंत्री श्री डी. एस. राठौर‚ चीफ़ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे सहित विभिन्न मंडियों से आए हुए मंडी सचिव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (19 नवम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements